कभी कभी जिंदगी आपको कितनी अजीब लगती है,
क्या खोया क्या पाया के हिसाब में ,
हम अपनी मासूमियत को खो देते है ।
मैं नहीं कहती की मैं सही हुॅ , पर गलत भी नहीं ,
मुझे उस चीज की सजा तो मत दो,
जिस पर मेरा
अख्तियार नहीं।
क्यों हमसें मुस्कराने का हक़ भी छीन लिया,
इतने तो हम गुनहगार नहीं ॥

Photo by Pixabay on Pexels.com
2 Comments
fictionwriter07
Nice👌
life@journey
Thanks